ऑपरेशन मुक्ति:मित्र पुलिस की अनोखी पहल से 3981 बच्चों के जीवन में उजाला
बच्चों को रेस्क्यू कर उनका विद्यालयों में दाखिला कराया भी कराया गया ।

ऑपरेशन मुक्ति:मित्र पुलिस की अनोखी पहल से 3981 बच्चों के जीवन में उजाला

ऑपरेशन मुक्ति :बच्चों को बहला फुसलाकर करायी जा रही भिक्षावृत्ति को रोकने और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम के और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किये जाने किए जाने के लिए ’’ऑपरेशन मुक्ति’’ अभियान 1 मार्च से 31मार्च तक प्रदेश के सभी जनपदों व रेलवेज में चलाया गया।सभी जनपदों में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा इस ऑपरेशन मुक्ति अभियान को चलाया गया। रेलवे ने भी अपने स्तर से एक टीम का गठन कर इस अभियान को चलाया ।

भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

इस अभियान के लिए अन्य सम्बन्धित विभागों/स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया। शहर के मुख्य-मुख्य स्थान जहां बच्चों द्वारा द्वारा भिक्षावृत्ति की जाती है वहां पर ये अभियान को चलाया गया, जिसमें भिक्षावृत्ति/ कूड़ा बीनने/ गुब्बारे बेचने आदि कामों में लगाए गये बच्चों को रेस्क्यू कर उनका विद्यालयों में दाखिला कराया भी कराया गया ।

स्कूल-कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों, मुख्य मार्गों ,चौराहों, सिनेमाघरों, बस, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक किया गया ।

read also

Heera Mandi song: ‘तिलस्मी बाहें’ हुआ रिलीज,सोनाक्षी सिन्हा के हाथ में जाम का ग्लास

अभी तक 3981बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है

मालूम हो कि अभियान में भिक्षा मांगने/ कूड़ा बिनने/ गुब्बारे बेंचने आदि के कामों में लगे कुल 892 ऐसे बच्चों का सत्यापन किया गया, सत्यापन किये गये 892 बच्चों में से कुल 378 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला कराया गया, अन्य बच्चों के विद्यालयों में दाखिला कराये जाने की कार्यवायी चल रही है। अभियान के दौरान बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाला कोई गैंग फिलहाल अभी तक प्रकाश में नहीं आया है। अभियान के दौरान बाल श्रम करते पाये गये 6 बच्चों को रेस्क्यू कर नियोजकों के विरूद्ध 2 अभियोग और भिक्षावृत्ति करते पाये गये 8 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 अभियोग पंजीकृत कराये गये साल 2017 से अब तक 8562 बच्चों का सत्यापन किया जा चुका है और 3981 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया है ।