आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में नये छात्रों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

लखनऊ,दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में दसरे दिन आईएमआरटी बिजनेस स्कूल में परास्नातक पाठ्यक्रम एमबीए के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अभिभावकों एवं छात्रों को संस्थान के सभी अध्यापकों व संस्थान की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम में लगभग 200 नये छात्र व अभिभावक उपस्थित थे इस अवसर पर संस्थान के माननीय चेयरमैन डीआर बंसल आईएफएस (सेवानिवृत्त) ने छात्रों का अभिवादन एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ तरूण सिंह गंगवार एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किये और छात्रों को मैनेजमेंट के गुण सिखाये उन्होने कहा कि शिक्षक को चाहिए कि छात्रों के विकास के लिए सिर्फ अच्छे नम्बरों के पीछे न भागे, बल्कि समय-समय पर पढ़ने के तरीके में बदलाव करता रहे। शुरूआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता है किन्तु आत्मविश्वास उन्हे हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती रचना गोविल, अर्जुन अवार्डी एवं यश भारती अवार्डी सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक र्स्पोट्रस अर्थारिटी ऑफ इंडिया जो कि आईएमआरटी परिवार से पिछले 10 वर्षों से जुड़े हुए हैं। हमें अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहिए और अपने बडे़ लक्ष्य को छोटे- छोटे लक्ष्यों में तोड़कर उन्हें पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए, उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ- साथ हमारे लिये खेलकूद भी जरूरी है इससे हमारा सर्वांगीण विकास होता है एवं शरीर भी निरोगी होता है।
उन्होने संस्थान के चेयरमैन देशराज बंसल जी के विजन को दोहराते हुए छात्रों को यह भी बताया कि आईएमआरटी में शैक्षिक विकास के साथ ही शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विकास समेत सम्पूर्ण विकास पर भी फोकस किया जाता है। साथ ही छात्रों को कुछ जीवंत उदाहरण भी दिये।
छात्रों को अपने सम्बोधन में माननीय अध्यक्ष ने रोजगार के वर्तमान परिदृश्य के संदर्भ में शिक्षा के बढ़ते महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नऐ छात्रों को लगन से अध्ययन करने और प्रबंधन एवं नेतृत्व की सैद्धान्तिक अवधारणाओं को वास्तविक जीवन में लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ उन्होने छात्रों को वर्तमान परिवेश में उनकी रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में भी जानकारी दी।

इस विशेष अवसर पर आईएमआरटी बिजनेस स्कूल के छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, बल्कि विभिन्न पाठ्क्रमों में अकादमिक उत्कृष्ठता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए संस्थान के माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा सम्मानित भी किया गया।

संस्थान के चेयरमैन देशराज बंसल, सचिव संजीव बंसल सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित रहे।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के की फैकल्टी एवं स्टॉफ द्वारा किया गया।