Uttarkashi Tunnel में फंसे मजदूरों की 10 दिन बाद आई तस्वीरें

उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों की आखिरकार 10 दिन बाद यह तस्वीर जब आई हैं तो सभी ने राहत की सांस लेते हुए जल्द से जल्द मजदूर भाइयों के सकुशल लौटने की इबादतें तेज कर दी हैं ।

सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान पूरे 24 घंटे जारी है। अब जाकर सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर देखने को मिल रही है। इस तस्वीर में सभी मजदूर भाई सुरक्षित दिखाई दिए हैं।
उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग की ओर से अमेरिकन औगर मशीन से एस्केप टनल बनाने का कार्य दोबारा फिर से शुरू किया जा रहा है।

सुरंग में फंसे 41श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान 24 घंटे संचालित

दिल्ली से बुलाती गयी मैकेनिकल टीम ने अमेरिकन औगर मशीन के कलपुर्जे बदले हैं और मशीन को संचालित करने की तैयारी हो चुकी है

टनल के पास से ही भूस्खलन के मलबे में छह पाइप डालने के बाद श्रमिकों तक पहली बार सॉलिड फूड पहुंचाया गया और इसके साथ ही पाइप के जरिए कैमरा भी भेजा गया। जिससे सुरंग के अंदर की तस्वीर सामने आई है।

Uttarkashi Tunnel के अंदर फल और दवाइयां भेजी गई

रेस्क्यू टीम की मीडिया से बातचीत

पहली बार श्रमिकों की तस्वीर सामने आई है। जो श्रमिक अंदर फंसे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत भी की है अधिकारियों ने उनका हाल-चाल जाना। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई टीम ने आज पत्रकारों से बात करते हुए टनल के अंदर मौजूद मजदूरों के सकुशल होने की बात कही है उन्होंने कहा कि श्रमिक बंधुओं की मांग पर उनको अंदर नमक भी भेजा गया है इसी के साथ संतरा, मौसमी,केले और कई तरह के फल दवाइयां जरूरत के सामान भी भेजे गए हैं। रेस्क्यू टीम ने बताया कि मजदूर भाइयों को अब रोटी सब्जी भेजने की भी तैयारी चल रही है जिससे कि हर हाल में उनकी जरूरत का ख्याल रखा जा सके और वो उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सभी लोग टनल से सुरक्षित निकल लिए जाएंगे।