गरीब निर्धन कन्याओं को निशुल्क मिली साइकिल खिले चेहरे

अशोक यादव

विद्यालय में बालिकाओं के नामांकन को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सरकारी टीचर की अनूठी पहल,

स्नेहल पांडे( राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका)

उन्नाव/ नवाबगंज उन्नाव के सोहरामऊ के प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका स्नेहिल पांडे द्वारा निशुल्क बालिकाओं को साइकिल
वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान
मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अरूण पाठक और विशिष्ट अतिथि विधायक बृजेश रावत मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि
की मौजूदगी में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही निशुल्क साइकिल पा कर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे । इस दौरान बालिकाओं ने अपनी मैडम स्नेहिल पांडे की सरहना की।

बेटियो को बढ़ाना है उन्हें पढ़ाना है

इस आयोजित कार्यक्रम में कानपुर से आए हुए समाजसेवी डॉक्टर प्रवीण सारस्वत ने कहा कि मोदी योगी की डबल इंजन की सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा बढ़ाने के लिए जो बेहतर प्रयास किए हैं उस समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान डॉक्टर प्रवीण सारस्वत ने कहा कि उन्नाव जनपद की इन शिक्षिका स्नेहिल पांडे को प्रदेश के मिशन शक्ति के पोस्टरों में भी दिखाया गया है । जिससे जनपद के लोगों में पहले से ही खासा उत्साह देेेेखने को मिला।

वही आयोजन में मौजूद समाजसेवी शशांक सिंह ने कहा कि स्नेहल पांडे के स्कूल को देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता है कि उनका स्कूल किसी भी प्राइवेट कान्वेंट स्कूल से कम है और वहां के बच्चे अन्य प्राइवेट स्कूलों की उपेेक्षा किसी बच्चों की तुलना में कम है। जिसका श्रेय स्नेहिल पांडे की मेहनत को जाता है जिससे उन्नाव शहर का मान और सम्मान बढ़ता है.। जिन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है‌ । उन्होंने महिला मिशन शक्ति के चलते महििलाओं के उत्थान का बीडा उठाया है।