Nikhil Singh
अगर आप पुराने फोन से बोर हो गए हैं और नई तकनीक के साथ एक नया 5G फोन खरीद कर लोगों में भौकाल जमाना चाहते हैं, तो सिर्फ आपके लिए ही रियलमी ने अपना भौकाली फोन लॉन्च कर दिया है जिसको कि आप 16 दिसंबर से खरीद सकते हैं। Realme ने आपके लिए c 67 5G फोन लॉन्च कर दिया है।
कब से शुरू होगी realme C67 5G की सेल
फोन के शौकीनों के लिए रियलमी एक बेहतर तकनीक के साथ आपके गैजेट में शामिल होने के लिए एक नया अवतार ले चुका है।अगर आप इस फोन को शॉप से ना खरीद करके अभी तुरंत खरीदना चाहते हैं तो इसकी अर्ली एक्सेस सेल 16 दिसंबर से ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध है, कंपनी के अनुसार इस फोन की ऑनलाइन ओपन सेल 20 दिसंबर 12:00 बजे दोपहर से आपके सामने लाईव होगी
Realme C 67 5G Features
Camera – क्रिएटिव और मीडिया का काम करने वालों के लिए यह फोन बहुत कारगर सिद्ध होने वाला है।अगर आप अपने पुराने फोन के कैमरे से ऊब चुके हैं तो आपके लिए रियलमी का यह नया कैमरा अपने 5G स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 50 MP +2MP 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ में तैयार है, ताकि आप फोन के आगे और पीछे से तस्वीरों का एक नया एहसास पास सकें
Battery- 33w की 5000 mah की दमदार क्षमता वाला 5 G की तकनीक से लैस है
Processor- realme c 675G स्मार्ट मोबाइल फोन में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट के इंतजाम के साथ लांच किया है।
Display- realme C 67 5G स्मार्टफोन मिनी2.0 मिनि कैप्सूल फीचर के साथ 6.72 इंच की फुल hd प्लस अल्ट्रा स्कूल डिस्प्ले 680 nits ब्राइटनेस के साथ उतर गया है।
Ram and storage- 4GBरैम +128GB स्टोरेज और 6GB रैमस्टोरेज वाले वेरिएंट में realme C 67 5G लॉन्च किया जा रहा है।
Realme C67 5GB कीमत क्या होगी कंपनी ने मिडिल क्लास के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए बड़े महंगे स्मार्ट स्मार्ट मोबाइल फोन वाले फीचर्स के साथ ही इसकी कीमतों का बेहतर खयाल रखा है कंपनी ने 4GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज की कीमत वाले स्मार्टफोन का मूल्य 13999 रखा है जबकि इसके टॉप वैरियंट स्मार्ट मोबाइल फोन 6GB रैम प्लस 128GB स्टोरेज की क्षमता वाला फोन 14999 का दाम रखा गया इसके साथ ही कंपनी ने स्पेशल लांच ऑफर के साथ 2000 हजार रुपए का डिस्काउंट बेस वैरियंट पर रखते हुए 11999 की कीमत ऑफर की है। Photo source- realme official website