रिटायरमेंट: इतने सालों से जो लोग हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स अनूप मलिक के मार्गदर्शन में काम करते रहे उन लोगों ने जब इस विदाई के अवसर पर अपने अधिकारी को वन विभाग मुख्यालय से सेवानिवृत्ति के मौके पर फूलों के गुलदस्ते के साथ जाते हुए देखा तो वो सभी भावुक नज़र आए..हाॅफ अनूप मलिक की विदाई में वन कर्मियों की आंखों में थे शुभकामनाओं के शब्द.. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी कहा कि अनूप मलिक का व्यवहार सभी के साथ दोस्ताना था उनकी कार्यशैली को हमेशा याद रखा जाएगा वन मंत्री ने कहा कि हमें खुशी है कि उत्तराखंड को इतने काबिल अफसर की सेवाएं मिली हैं..
शानदार रिटायरमेंट
हमने ने जब बातों ही बातों में पता किया तब इन लोगों ने बताया की अनूप मलिक हमारे लिए सिर्फ एक अधिकारी ही नहीं बल्कि अभिभावक के तौर पर हमेशा हमारे साथ में रहेंगे उन्होंने कहा कि सर हमको अब विभाग में अक्सर यूं नहीं मिलेंगे लेकिन उनकी कार्यशैली और व्यवहार हमारा मार्गदर्शन जरुर करती रहेगी।
वन सुरक्षा कर्मी अमृता और वीर बहादुर ने कहा कि हमारे लिए ये भावुक पल है लेकिन हमें खुशी इस बात की है कि हम अपने अनूप सर को सम्मान के साथ सेवा से जाते हुए देख रहे हैं लेकिन सर के व्यवहार को और उनके मार्गदर्शन को भूल पाना हमारे लिए असंभव है, सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज वो फॉरेस्ट गार्ड भी उपस्थित थे जब अनूप मलिक ने उत्तराखंड में अपनी सेवा पिथौरागढ़ से आरंभ की थी.…मसूरी से पहुंचे हुए वन सुरक्षाकर्मी वाहन चालक पेड़ के नीचे खड़े होकर निशब्द भावनाएं व्यक्त कर रहे थे ..तो वहीं कई वन सुरक्षा कर्मी साहब से मिलकर विदाई देना चाह रहे थे लेकिन उनके बड़े अधिकारी उनके सामने खड़े थे और वो प्रोटोकॉल तोड़कर साहब से नहीं मिल पा रहे थे, लेकिन उन सभी ने अनूप मलिक को जाते हुए सेल्यूट करके सलाम किया …
READ ALSO-ज़रूर पढ़ें रिटायरमेंट/ सेवानिवृत्ति की एक सुंदर कविता नीचे क्लिक करें