ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला पुल पर डूबा युवक, SDRF ने निकाला शव।

ऋषिकेश: उत्तराखंड के सभी तीर्थ स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार सावधानीपूर्वक गंगा में स्नान करने और अधिक गहराई में न जाने की सलाह लाउडस्पीकर के साथ ही पुलिस के जवान भी समझते रहते हैं इतनी सब हिदायतों के बाद भी लोग मानते नहीं है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है, ऐसी ही घटना आज ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पर घट गई जहां दिल्ली का रहने वाला 33 साल का अमित गौतम दोस्तों के साथ नहाते हुए डूब गया, थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने SDRF को सूचित किया कि लक्ष्मण झूला पूल के पास एक व्यक्ति नहाते हुए नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से डूब गया है।

एसडीआरएफ ने बहादुरी के साथ युवक का शव नदी से निकला-ऋषिकेश

एसडीआरएफ ने बगैर देर किए हुए बड़ी बहादुरी के साथ युवक का नदी से शव निकाल लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी
सूचना मिलते ही ACP महावीर सिंह अपने हमराह और SDRF रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए थे।
SDRF टीम ने नदी में डाइविंग करते हुए युवक को तकरीबन 15 से 20 फ़ीट गहराई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया जहाँ डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।ये युवक अपने दोस्तों के साथ दिल्ली उत्तराखंड घूमने आया था और नहाते वक्त ये हादसा हो गया।

मृतक दिल्ली का रहने वाला है

मृतक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि अमित गौतम पुत्र श्री पदम गौतम, उम्र- 33 वर्ष, पंजाबी बाग, दिल्ली का रहने वाला है और वह यहां पर घूमने के लिए आया हुआ था और इस हादसे का शिकार हो गया, घर वालों को पुलिस ने और दोस्तों ने इस दुखद घटना का समाचार दे दिया है।