सुप्रिया श्रीनेत: उत्तराखंड में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया ने कांग्रेस का जारी किया मेनिफेस्टो-जानिए

सुप्रिया श्रीनेत: उत्तराखंड में 18वीं लोकसभा का चुनाव पहले चरण में संपन्न कराया जा रहा है अब बहुत कम दिन बचे हैं ऐसे में कांग्रेस अपनी बात को जनता तक पहुंचाना चाहती है हालांकि प्रदेश में कांग्रेस के कई छोटे बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भगवा अपना लिया है इसी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत राजधानी पहुंची

कांग्रेस का घोषणा पत्र

श्रीनेत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र “न्याय पत्र”पर देहरादून में दिया ये वक्तव्य:

“ये घोषणा पत्र कमरे में बैठकर पूंजी पतियों की लिस्ट पर नहीं बना है ,ये घोषणा पत्र कुछ विशेषज्ञ या जानकारों से बात करके नहीं बना है। सुप्रिया ने कहा कि ये घोषणा पत्र इस देश की आवाज है इसकी जो वेबसाइट है उसका नाम भी “आवाज भारत की” है

सुप्रिया ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा कि इस घोषणा पत्र के पांच प्रमुख बिंदु है
नारी न्याय
युवा न्याय
किसान न्याय
श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी

श्री नेत मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये घोषणा पत्र भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जिन करोड़ों करोड़ लोगों से हम इस देश के मिले जिनकी आशाओं को, अपेक्षाओं आशंकाओं को , उनके दुख,कष्ट और तकलीफों को भी हमने सुना ये उसी का प्रतिबिंब है ।