मुख्यसचिव ने संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए

देहरादून, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी की शासी निकाय की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक में संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि संस्कृत भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अन्य राज्यों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज का अवलोकन कर उनको भी प्रदेश में लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के मध्य संस्कृत गान आदि प्रतियोगिताओं का अधिक से अधिक आयोजन किया जाए। बैठक में सचिव चंद्रेश यादव, निदेशक संस्कृत शिक्षा एवं सचिव उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी एस. पी. खाती सहित अन्य अधिकारी एवं अधिशासी निकाय के सदस्य उपस्थित थे।