उत्तराखंड के पांचो शहीद जवानों का पार्थिव शरीर जब जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरा तो सभी की आंखें नम हो ग्रीन। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई गढ़वाली लोगों ने जवानों की शहादत पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी।
पांच शहीद जवानों को धामी समेत लोगों की श्रद्धांजलि
पांच शहीद जवानों के पार्थिव शरीर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी समेत कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कई लोग अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।
पूरे देश में आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर गहरा रोष व्याप्त हो गया है। भारत सरकार भी मुंहतोड़ जवाब देने की कोशिश जरूर करेगी ऐसा लोगों का मानना है।
गौरतलब है की बीती 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुवा में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां और ग्रेनेट से हमला किया था, इस कार्रवाई का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन आतंकी फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग निकले।
आतंकी हमले में उत्तराखंड के इन पांच जवानों की शहादत की खबर मिलते ही राज्य के लोग गमगीन हो गए। आतंकी हमले में रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले नायक सूबेदार आनंद सिंह रावत जनपद पौड़ी के हवलदार कमल सिंह टिहरी गढ़वाल के नायक विनोद सिंह और पौड़ी के रहने वाले राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हुए हैं।