U.P. : गाज़ियाबाद की डासना जेल में चल रहा था एक महिने से खेल

जनपद गाजियाबाद स्थित डासना जेल में पिछले 1माह से प्रीमियर लीग का आयोजन चल रहा था। जिसका अब समापन हो गया है, इस दौरान जेल में कई भारतीय खेलों का आयोजन कराया गया जिसमे की 41 खेलो को शामिल किया गया। जिसमे क्रिकेट,वॉलीबॉल ,फुटबॉल, शतरंज ,ऊंची कूद,लंबी कूद,जैसे अन्य कई तरह के खेलों का आयोजन कराया गया। जेल में तमाम बंदियों ने खेलों में भागीदारी निभाई। इन खेलों के आयोजन का अहम उद्देश्य खेलों के जरिए जेलों में बंद बंदियों को मानसिक रूप से तैयार करना व शारीरिक ,बौद्धिक विकास को आगे बढ़ाना रहता है।

प्रीमियर लीग के समापन पर खेलों में विजेता उपविजेता आने वाली टीम को आशियाना इंटेरियो के सौजन्य से गौरव शर्मा की तरफ से जेल प्रशासन द्वारा मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया।