UP:सीएम योगी ने खुद रुक कर एंबुलेंस को दिया रास्ता, हो रही है जमकर तारीफ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा कार्यालय लखनऊ से निकल कर वापस अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग जा रहे थे पुलिस ने उनकी फ्लीट को आगे जाने के लिए वाहनों को रोक रखा था लेकिन तभी अपने फ्लीट के पीछे मुख्यमंत्री योगी ने एक एंबुलेंस के सायरन को सुना और उसे फंसा हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश देते हुए अपने काफिले को राज भवन के गेट नंबर 2 के पास रुकवा दिया जिसको देखकर सुरक्षाकर्मी और वहां पर खड़ी जनता अचानक सकते में आ गई कि आखिरकार मुख्यमंत्री का काफिला एका एक चलते-चलते कैसे रुक गया, जब एंबुलेंस को पास दिया गया तब राहगीरों को और साथ ही हजरतगंज से लेकर 5 कालिदास मार्ग तक लगे सुरक्षाकर्मियों को इस बात का आभास हो गया कि मुख्यमंत्री ने खुद अपने काफिले को राजभवन के पास रुकवा कर एंबुलेंस में जा रहे मरीज को रास्ता दिया है। मुख्यमंत्री योगी के इस काम की बेहद तारीफ हो रही है।

ऑफिस से लौटते वक्त राहगीर विशाल सोनकर ने मीडिया बॉक्स को बताया कि मुख्यमंत्री का यह कदम वास्तविकता में हम सभी को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है, वहीं कार में बैठे हुए एडवोकेट आशीष चंद्रा ने भी मुख्यमंत्री के इस कदम को जनता के लिए एक नजीर बताया है।