वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी देहरादून से लखनऊ के बीच
लखनऊ देहरादून के लिए एक विशेष ट्रेन का होना जरूरी है

वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी देहरादून से लखनऊ के बीच

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में उत्तराखंड के लोगों की 5 लाख से ज्यादा की आबादी है जिनकी मांग पर लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द चलाई जाने की तैयारी है। लखनऊ और देहरादून के बीच सबसे मशहूर ट्रेन दून हावड़ा एक्सप्रेस है लेकिन इधर कई महीनो पहले हावड़ा दून एक्सप्रेस को लखनऊ से सीधा ऋषिकेश शिफ्ट कर दिया गया था जिससे लखनऊ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का अनुभव होने लग गया था।

लखनऊ से देहरादून जाने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस

फिलहाल सूत्रों की अगर मन तो जल्द ही लखनऊ और देहरादून के बीच विशेष सुविधाओं वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने की योजना है , हालांकि पहले लखनऊ और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन लखनऊ और दिल्ली के बीच पहले ही कई ट्रेनें मौजूद हैं इसी के साथ ही लखनऊ और दिल्ली रूट पर भारत की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस भी चलती है अन्य ट्रेनों में लखनऊ मेल शताब्दी और ट्रेनों के होने से यह समझ गया कि देहरादून के लिए एक विशेष ट्रेन का होना जरूरी है और अब इसी बात के तहत लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाने की तैयारी चल रही है।

लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय

लखनऊ और देहरादून के बीच प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक ही दिन में दोनों तरफ से एक-एक चक्कर लगाएगी यह ट्रेन सुबह तड़के लखनऊ से रवाना होगी और देहरादून पहुंचकर वापस लखनऊ आ जाएगी इस ट्रेन में आठ कोच होंगे जिसमें कि चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच होंगें जो कि लखनऊ से सुबह करीब 5:15 पर चलेगी और दोपहर 2:00 बजे तक हरिद्वार से होते हुए देहरादून पहुंचेगी।

देहरादून लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रूट

राजधानी लखनऊ जंक्शन रेलवे प्लेटफार्म से देहरादून के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द सवेरे यहां से रवाना होगी जिसका रूट लखनऊ से हरदोई शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद नजीबाबाद लक्सर हरिद्वार और देहरादून प्रस्तावित है। इस ट्रेन के पांच पांच प्रमुख स्टॉपेज हैं जिसमें बरेली मुरादाबाद हरिद्वार और हार्वाला बताया जा रहे हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ देहरादून किराया

रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन का किराया₹1200 से 18 सौ रुपए के बीच रहने की संभावना है जो की अन्य किसी बड़ी सुविधाओं वाली ट्रेन की तरह ही पब्लिक को लुभाएगी .. माना जा रहा है कि जल्द ही इस ट्रेन के बारे में घोषणा हो सकती है।

Photo-Social media