विनेश फोगाट ने रचा इतिहास,क्यूबा की रेसलर को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची
उकसाना लिवाच को 7-5 से हराया

विनेश फोगाट ने रचा इतिहास,क्यूबा की रेसलर को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची

Kakil Awinash ओलंपिक 2024:भारत के कुश्ती खिलाड़ी हमेशा से इतिहास रचते आये हैं,उम्मीद के मुताबिक इस बार भी जलवा कायम है। भारत की स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। विनेश ने 50 किग्रा. फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

विनेश फोगाट यूक्रेन की उकसाना लिवाच को 7-5 से हराया

इससे पहले मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश फोगाट ने यूक्रेन की उकसाना लिवाच को 7-5 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विनेश ने पहले पीरियड में 2-0 की बढ़त ले ली। दूसरे पीरियड में लिवाच ने वापसी की लेकिन विनेश ने उनकी चुनौती को रोक दिया। यूक्रेनी पहलवान को पछाड़ कर विनेश ने 7-5 से जीत दर्ज की थी।सेमीफाइनल में जीत के साथ ही विनेश का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। इस तरह विनेश ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला रेसलर बन गई हैं। इससे पहले महिला रेसलिंग में भारत के लिए साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।माना जा रहा है कि अगर फाइनल में विनेश जीत हासिल करने में कामयाब होती हैं तो वह ओलंपिक के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला रेसलर ही नहीं पहली भारतीय महिला एथलीट के रूप में इण्डिया का नाम विश्व में रौशन  करेंगी  । 

Photo – DD news