चंद्रयान तीन टीम के युवा वैज्ञानिक सौरभ को उपमुख्यमंत्री पाठक ने किया सम्मानित

विशाल रमेश

लखनऊ, प्रदेश समेत लखनऊ को ही नहीं पूरे देश को तुम पर नाज़ है सौरभ क्योंकि आप देश की महत्वाकांक्षी योजना चंद्रयान 3 की टीम के वैज्ञानिक समूह का हिस्सा रहे हैं और आपके साथ ही आपके पिता रामकुमार धानुक को भी इस योगदान के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं , यही बात जवाहर भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की जुबान पर थी।चंद्रयान तीन टीम के युवा वैज्ञानिक सौरभ को उपमुख्यमंत्री पाठक ने किया सम्मानित जिस पर सभी ने ज़ोरदार तालियों से सौरभ और उनके पिता रामकुमार धानुक का स्वागत किया।

खबर विस्तार से

आज़ादी को नमन कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जवाहर भवन में “आजादी को नमन” कार्यक्रम पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सबसे पहले जवाहर भवन में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया! इसके बाद महासंघ के महामंत्री रामकुमार धानुक के सुपुत्र जो की चंद्रयान तीन की सफलता में शामिल वैज्ञानिकों की टीम के युवा वैज्ञानिक हैं उनको अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

आजादी को नमन कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया गया इसी क्रम में सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग के कवि “मुकुल महान” को “शब्द भागीरथ” सम्मान प्रदान किया गया वहीं भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ सहायक मनोज खन्ना एवं राज लोक सेवा अधिकरण के प्रधान सहायक एवं महासंघ के उपाध्यक्ष कर्मेंद्र कुमार को “परिसर गौरव सम्मान” प्रदान किया गया। मेधावी छात्रों के सम्मान में कुमारी अंकित रावत जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा 98.2% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया,कुमारी आर्यांशी सिन्हा जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा में 98% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया, अंशुमान पांडे जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा में 96.8%अंकों के साथ उत्तीर्ण किया ,शौर्य कनौजिया जिन्होंने कक्षा 10 की परीक्षा 90% अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। इन सभी मेधावी छात्रों का सम्मान छमाही परीक्षा के कारण उनके माता-पिता द्वारा प्राप्त किया।

नव अभियान का विमोचन

महासंघ की स्मारिका “नव अभियान” का विमोचन भी उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन भी उपमुख्यमंत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसपी फूड सेल डॉक्टर बीपी अशोक आईपीएस, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर उपनंद भंते (बौद्ध भिछु ) एवं कार्य कार्यक्रम में कर्मचारी नेता वीपी मिश्रा, रामराज दुबे, भरत सिंह यादव, सुनील यादव, गिरीश मिश्रा, शिवकुमार यादव, जयप्रकाश तिवारी, पंकज श्रीवास्तव,रिजवान अहमद सिद्दीकी, आकिल सईद बबलू, अमित खरे, उमंग निगम, अमित शुक्ला, आशीष तिवारी,जगत नारायण,जफर किदवई, डीके मिश्रा, अनुराग भदौरिया, रिजवान, शफीकुर रहमान अंसारी, अनुराग तिवारी, जलीस खान इत्यादि लोग भी शामिल रहे।