Nikhil SINGH
Bajaj Chetak EV price leaked before launch: नव वर्ष 2024 का आगाज हो चुका है नए साल के शुरुआत होते ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हर कंपनी ने अपने वाहनों के अपडेट वर्जन की खबरों को भारतीय ऑटो बाजार में तेजी से फैलाना शुरू कर दिया है, खबरों की माने तो भारतीय बाजार में बजाज ऑटो ने जनवरी में अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट का अपडेट मॉडल उतारने का मन बना लिया है, मजे की बात यह है कि कंपनी की आधिकारिक घोषणा से पहले ही Bajaj Chetak electric scooter फीचर्स और कीमतों की खबर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म पर निकाल कर सामने आने लगी हैं।
Bajaj Chetak की कहानी
आपने सबसे पहले दूरदर्शन पर 90 के दशक में जरूर सुना होगा हमारा बजाज, हमारा बजाज का स्लोगन,भारतीय जनता को आज भी याद होगा कि सन 1972 में बजाज ऑटो ने भारतीय सड़कों पर बजाज चेतक के नाम से अपना एक स्कूटर उतरा था, इसका डिजाइन वेस्पा स्प्रिंट से और नाम महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था, हालांकि कुछ समय बाद भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जब मोटरसाइकिलों ने अपना कदम रखा तो धीरे-धीरे इस स्कूटर की डिमांड कम होने लगी और कंपनी को कुछ दिनों बाद इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा, सन 1972 में बजाज चेतक जो लोगों के घरों की शान हुआ करता था, यह एक लीजेंड स्कूटर के नाम से लोगों के घर की शान हुआ करता था और पहचान जाया जाता था, कुछ ही वर्ष पहले Bajaj automobiles कंपनी ने स्कूटर की मार्केट में एक बार फिर से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak उतारकर स्कूटर मार्केट में Come Back किया था, वर्ष 2024 में दोबारा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया अवतार के रूप में बाजार में फिर से आने वाला है,नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, बजाज ऑटो ने अपना नया Chetak Urbana दिसंबर के आरंभ में लॉन्च कर दिया था, ऑटो जगत से मिलने वाली सूचनाओं को देखते हुए बजाज अपना नया अपडेटेड चेतन के प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है..Bajaj Chetak EV
वर्ष 2024 में लांच होने वाले Bajaj Chetak रेंज और बैटरी के बारे में:
Bajaj Automobiles से मिलने वाले आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार या अपडेट निकलकर सामने आया है कि नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर उसकी पावर और क्षमता को बढ़ाने के लिए 3.2 KWh के बैटरी पैक प्रयोग करते हुए इसकी कार्य क्षमता को काफी Redefine किया गया है, कंपनी कंपनी के द्वारा दी गई आधिकारिक सूचनाओं के अनुसार मीडिया रिपोर्टर्स की रिपोर्ट में यह बात सामने निकल कर आ रही है कि इसे एक बार पूरा फुल चार्ज करने पर 127 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है, इसे पूरा चार्ज करने के लिए तकरीबन 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है, फिलहाल इस समय भारतीय बाजार में जो बजाज चेतक उपलब्ध है उसमें 2.88KWh बैटरी पैक के साथ ग्राहक उपलब्ध कराया जा रहा है।
एक बार चार्ज करने के बाद यह स्कूटर तकरीबन 113 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। नए आने वाले अपडेटेड मॉडल में बैटरी के अलावा इसके परफॉर्मेंस को सुधारने का कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है, बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड को सुधार करते हुए अपने स्कूटर की स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से भारतीय Geological Structure के हिसाब से सेट करने के लिए लगी हुई है, जहां तक पुराने मॉडल के इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड को देखा जाए तो वह इस समय 63 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ग्राहकों के सामने अपनी Better Performance और अपने चलने की smooth पकड़ और रफ्तार से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है।
2024 में आने वाले Bajaj Chetak फीचर्स:
वर्ष 2024 में बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बड़ा बदलाव अपडेट ग्राहक को देखने को मिलेगा जिसमें गोल एलसीडी की जगह पर एक नई बेहतरीन साफ टीएफटी डिस्प्ले लगाया जाएगा। Automobiles Engineers की तरफ से यह न्यूज़ सामने निकल कर आई है कि अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, रिमोट लॉक और अनलॉक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड फीचर्स के साथ नए मॉडल को बाजार में ग्राहक के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, खबरों की माने तो यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इसकी सीट के नीचे इसका स्टोरेज 18 लीटर से बढ़कर 21 लीटर कर दिया जाएगा, जो कि ग्राहक की आवश्यकता को देखते हुए एक आवश्यक स्टोरेज ग्राहक के लिए कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ऐसा होने की संभावना है।
Read Also- Royal Enfield electric bike वर्जन मचाएगी तहलका
2024 में Bajaj Chetak Cost ₹:
वर्ष 2024 में launch होने वाले बजाज चेतक प्रीमियम के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमतों के बारे में यह सूचना मिली है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.35 रुपए से शुरू होने वाली है, दूसरी खबर यह है कि इसके दूसरे वेरिएंट अधिक एडवांस टेक पैक वेरिएंट की कीमत का जो अंदाजा लगाया जा रहा है वह लगभग 1.43 लाख रुपये एक्स शोरूम, price होने वाली है,
New Delhi एक्स-शोरूम प्राइस
बजाज चेतक price in India is ranging between Rs.1,15,001 to Rs.1,35,463 Chetak is available in 4 variants Chetak Urbane 2024,Chetak Premium 2023 Edition,Chetak Tecpac & Chetak Premium 2024.
वेरिएंट एक्स-शोरूम प्राइस
Urbane 2024
₹ 1,15,001
Premium 2023 Edition
₹ 1,20,000
Tecpac
₹ 1,23,001
Premium 2024
₹ 1,35,463