सावधान: श्रीनगर में टहल रहा है गुलदार, लगाया गया नाइट कर्फ्यू, प्रशासन मुस्तैद
गुलदार पर नजर रखने के लिए लगाए गए 13 कैमरे

सावधान: श्रीनगर में टहल रहा है गुलदार,लगाया गया नाइट कर्फ्यू, प्रशासन मुस्तैद

रजनीश कैंतूरा

सावधान: पिछले एक हफ्ते से गुलदार की श्रीनगर के इलाकों में चहलकदमी से श्री नगरवासी दहशत में चल रहे है। प्रशासन ने गंभीरता गुलदार के आतंक को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं. अधिकारियों के आदेशो के अनुसार डांग, ऐठाना, श्रीकोट, उफलड़ा में गुलदार प्रभावित जगहों पर रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

जिला अधिकारी आशीष चौहान ने एसडीएम और डीएफओ को आदेश जारी करते हुए नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाने की कड़ी चेतावनी दी है।

सावधान,गुलदार पर नजर रखने के लिए लगाए गए 13 कैमरे

गुलदार ने अभी तक अलग-अलग जगहों पर बच्चों पर हमला किया है जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई तो दूसरी बच्ची अभी भी अस्पताल में भर्ती है और इसका इलाज चल रहा है. मालूम हो कि बीते चार महीनों के भीतर 3 बच्चे गुलदार का शिकार बन चुके हैं. गुलदार के नये हमले के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। वन विभाग में मौके की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर के विभिन्न क्षेत्रों 13 पिंजरे लगा दिए हैं. जिन्हें गंगा दर्शन बैंड, श्रीकोट समेत श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में लगाया गया है.इसके साथ ही गुलदार की हरकत पर नजर रखने के लिए 20 ट्रैप कैमरा भी लगा दिए गए हैं, इसके साथ ही वन विभाग की दो टीम ड्रोन के जरिए गुलदार की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।

डीएफओ पौड़ी अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए भी टीमों का गठन कर दिया गया है जबकि गुलदार को मारने के संबंध में भी मुख्य अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है।

गुलदार के इलाके में नाइट कर्फ्यू

श्रीनगर के उपजिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने मीडिया बॉक्स के सूत्रों को बताया कि पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने उन जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दे दिए हैं, जहां गुलदार देखा जा रहा है। गुलदार प्रभावित इलाके में नाइट कर्फ्यू को 200 मीटर की परिधि तक रखा जाएगा उन्होंने बताया कि कर्फ्यू रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि इस कर्फ्यू के कारण चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है जिससे की यात्रा में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो और लोगों में दहशत न फैले साथ ही लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।

read also

read also-चार धाम यात्रा: फर्जी रजिस्ट्रेशन करने वाली नोएडा की ट्रैवल एजेंसी पर मुकदमा

Photo-MBI