DM पर हैकरों का हमला : चंपावत के डीएम उस वक्त सकते में आ गये जब उन्हें अपने व्हाट्सएप आईडी के हैक होने की जानकारी मिली ,श्री लंका के हैकरों ने किया उत्तराखंड के IAS अधिकारी का व्हाट्सएप हैक जिसकी सूचना डीएम ने खुद जिले के सभी विभागों और जिला प्रशासन के ग्रुपों में की है। चंपावत डीएम बताया कि श्रीलंका के हैकर ने उनकी व्हाट्सएप आईडी हैक कर ली है। आजकल डिजिटल फर्जी वाड़ा लोगों को लूटने का सोशल मीडिया पर एक आसान तरीका बन चुका है। हैकर आपके सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी नज़र बनाएं रखते हैं और फिर सेकेंडों में आपकी आईडी कर लेते हैं हैक
चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे की व्हाट्सएप आईडी हैक
श्री लंका के हैकरों ने चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पांडे की व्हाट्सएप आईडी हैक कर ली, जिसके बाद से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची गयी। हैकर डीएम के व्हाट्सएप आईडी से अलग-अलग अधिकारियों और कर्मचारियों को मैसेज भेज रहा है हैकरों ने व्हाट्सएप आईडी में डीएम नवनीत पांडे की फोटो भी लगाई है।
also read- साइबर ठग:रुद्रपुर में विदेशी महिला से 1700 यूरो की साइबर ठगी, हुई सीबीआई जांच
व्हाट्सएप हैक होने की जानकारी डीएम ने स्वयं जिले के विभिन्न विभागों के ग्रुप और जिला प्रशासन के ग्रुपों में शेयर करते हुए बताया है कि श्रीलंका के किसी हैकर ने उनकी व्हाट्सएप आईडी को हैक कर लिया है। डीएम ने लोगों से अपील की है कि अगर आपको कोई उनकी इस आईडी से मेसेज मिलता है तो आप इसपर किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया न दें। इसके पहले भी चंपावत जिले के कई अधिकारियों की व्हाट्सएप आईडी हैक हो चुकी है। कुछ दिनों पहले जिला सूचना अधिकारी गिरजा जोशी की भी आईडी हैक हो चुकी है और हैकरों ने उनके करीबियों और परिचितों को संदेश भेजकर रुपयों की डिमांड की थी। डीएम चंपावत ने इस संबंध में पुलिस की साइबर सेल को जांच करने के निर्देश दिए हैं।