लखनऊ में :सीएम धामी पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस पर गरजे


लखनऊ में : उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है ,इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी पहुंचे .

मुख्यमंत्री धामी लखनऊ में कांग्रेस पर जमकर बरसे

नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धार्मिक आधार पर आरक्षण के नाम पर जनता को भ्रमित किया है। धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपनी सरकारों के दौरान एससी एसटी ओबीसी का आरक्षण एक विशेष वर्ग को देने का प्रयास किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह सब करेंगे जो मुस्लिम लीग चाहती है या फिर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जो करना चाहता है पुष्कर धामी ने कांग्रेस के सलाहकार स्वयं पित्रोदा के उस बयान की भी चर्चा की जिसको लेकर आजकल राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है। धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सैम पित्रोदा के कहने पर चलती है, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजपूत समाज सदा से स्वाभिमानी समाज है, प्रधानमंत्री मोदी वही कर रहे हैं जो राजपूत लोग सोचते थे।

Also read

बारिश से पहले:राज्य आपदा प्रबंधन का मानसून प्रशिक्षण

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंदिय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जो ऐतिहासिक नामांकन हुआ है और यहां पर उपस्थित जन सैलाब को देखते हुए यह निश्चय ही कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार ऐतिहासिक मतों से प्रधानमंत्री बनेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की लखनऊ सीट उत्तर प्रदेश में सबसे अहम सीट मानी जा रही है इस सीट पर पांचवें चरण में 20 में को लखनऊ की जनता वोट करेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ के नामांकन के दौरान भारी जन सैलाब देखा गया।