uttrakhand इलेक्शन : कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी की करी शिकायत
उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता का लगाया आरोप

Uttrakhand इलेक्शन:कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी की करी शिकायत

Uttrakhand इलेक्शन : कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार के नाम संबोधित पत्र श्रीमती नमामि बंसल संयुक्त निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन आयोग, को सौंपा कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी नेता आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन कर रहे हैं, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से बीजेपी की करी शिकायत .

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से कार्रवाई की मांग की है,Uttrakhand इलेक्शन :

अपनी इस चिट्ठी में कांग्रेस ने लिखा है कि देशभर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की आचार संहिता लागू है और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 19 अप्रैल 2024 को प्रथम चरण के मतदान की तारीख निर्धारित की गई है, जिसमें भाजपा नेताओं सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा पांचों लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा आदर्श चुनाव आचार सहिता का खुला उलंघन किया जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग को सबूत के तौर पर भाजपा के आधिकारिक पेज पर जारी की गई सोशल मीडिया पोस्टों को सौंपते हुए आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने आधिकारिक पेज पर चुनाव प्रचार की सोशल मीडिया पोस्टों (फेस बुक ग् इन्स्टाग्राम) पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेना की वर्दी पहने तस्वीर के साथ मन्दिरों की तस्वीर लगे पोस्टर प्रचारित किये जा रहे हैं वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का भी मन्दिर की तस्वीरों के साथ प्रचार किया जा रहा है, जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन है.

Read Also

उत्तराखंड मतदान शपथ:निर्भीक होकर करें मतदान -मुख्य सचिव